5G नेटवर्क न होने के बावजूद इस साल भारत में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए
इनमे सबसे पहले चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी xioami ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन mi 10i जनवरी 2021 में ही लॉन्च कर दिया था। मानलो अगर किसी ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही खरीद लिया हो तो उनको तो अभी तक 5G इस्तेमाल करने का मौका भी नही मिला होगा।
इसके साथ ही उनका फोन भी एक साल पुराना होने के कारण उनमें हैंग होने या स्टोरेज फूल होने जैसी समस्या आने लग गई होगी।
इसी कारण अगर आप भी 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा और सोच विचार करने की जरूरत है।
इसके अलावा भारत में 5G कब लॉन्च होगा , इसका जवाब किसी के पास नहीं है। क्योकि अभी 5G का ट्रायल ही चल रहा है। लेकिन सम्भावना है कि सबसे पहले एयरटेल 5G को लॉन्च कर सकती है।
इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी jio व VI भी 5G जल्द ही लॉन्च करेगी। भारत में सभी टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क का अभी ट्रायल चल रहा है।
ओप्पो, OnePlus , Xiaomi और Realme जैसी चाइनीज कम्पनियों का भारतीय 5G स्मार्टफोन बाजार पर पूरा कब्जा है।क्योंकि इन्होंने बहुत सारे 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रखे हैं।
Comments
Post a Comment