Posts

Showing posts from August, 2022

Redmi Note 10T 5G vs Poco M4 5G vs Moto G51 5G आपको कौनसा बेहतर लगता है ?

Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन:  इस में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है। इसके रियर  में ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं, 48 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2 MP मैक्रो कैमरा और 2 MP डेप्थ कैमरा मिलेगा । इसके साथ ही इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है ।इसमे  5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Poco M4 5G स्पेसिफिकेशन:  इस में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है।ये 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। इसके रियर  में ड्यूल कैमरे दिए गए हैं, इसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मिलेगा । इसके साथ ही इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है ।इसमे  5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Moto G51 5G स्पेसिफिकेशन:  इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की फुल-एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर कर

Vivo V25 pro के ये है अल्टरनेटिव स्मार्टफोन ,आपको इन दोनों में से कौनसा पसन्द है ?

Vivo v25 Pro स्मार्ट फोन इंडिया में लॉन्च हो चुका है l इसके अलावा vivo v25 pro के अल्टरनेटिव स्मार्टफोन Oneplus 10R और Realme gt neo 3 है।  Oneplus 10R के फीचर्स डिस्प्ले -  इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।  प्रोसेसर -  इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया गया है ,जो कि काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।  कैमरा   इस स्मार्टफोन के रियर में 50+8+2 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है बैटरी -  इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है ।  स्टोरेज -128 GB  Realme gt neo 3 के फीचर्स डिस्प्ले - इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है प्रोसेसर   इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 बेहतरीन प्रोसेसर मिल जाता है।  कैमरा   इसका रियर  कैमरा 50MP +8MP +2 MP का है। इसके साथ ही इसका  फ्रंट   कैमरा 16 MP का है।  बैटरी - 5000mah स्टोरेज -128 GB  Vivo V25 pro  डिस्प्ले - Vivo v25 प्रो में 6.56 इंच  की डिस्प्ले मिल जाती है।  प्रोसेसर - इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1300 diya गया है।  कैमरा  

50MP+8MP+2MP वाला Moto G62 5G स्मार्टफोन कैसा लगा ? ये है Moto G62 के फीचर्स -

Moto G62 5G स्मार्टफोन का 6 GB रैम वेरिएंट 17,999 रुपये में और 8 GB रैम वाला वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।  कैमरा Moto G62 स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो, इसमे 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिल जाता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया।  प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में 2.2 ghz ऑक्टा कोर Qualcomm 695 Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है।  बैटरी इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15w चार्जर सपोर्ट करती है। 

iqoo neo 6 vs samsung a52s दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन पसंद है?

iqoo neo 6 vs samsung a52s डिसप्ले की तुलना iqoo neo 6  में डिस्प्ले 6.62-inch व samsung a52s में डिसप्ले 6.70-inch दी गई है। प्रोसेसर दोनों स्मार्टफोन में  Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। iqoo neo 6 vs samsung a52s दोनों के कैमरा  iqoo neo 6 में फ्रंट कैमरा  16-megapixel का और samsung a52s में 32-megapixel का दिया गया है। इसके अलावा iqoo neo 6 में 64-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel और  samsung a52s में 108-megapixelका कैमरा मिल जाता है। रैम  iqoo neo 6 स्मार्टफोन में  12GB व samsung a52s में 8GB रैम मिल जाती है। बैटरी  iqoo neo 6 स्मार्टफोन में 4700mah व samsung a52s में 5000mah की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro और Xiaomi Redmi Note 11 Pro , इन दोनों में से आपको कोनसा स्मार्टफोन पसंद है?

Xiaomi Redmi Note 10 Pro  और Xiaomi Redmi Note 11 Pro प्रोसेसर  इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और Snapdragon 732G प्रोसेसर मिल जाता है।इसके अलावा Xiaomi Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 और 6 GB रैम मिल जाती है। इनकी तुलना करने पर हम यह कह सकते हैं कि इन दोनों स्मार्ट फोन के प्रोसेसर की परफॉर्मेंस अच्छी है। डिस्प्ले रेडमी नोट 10 प्रो और 11 प्रो में डिस्प्ले 6.67 इंच की दी गई है। कैमरा रेडमी नोट 10 प्रो स्माटफोन में रियर कैमरा 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP मिल जाता है जबकि रेडमी नोट 11pro में 108 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरा का अपर्चर f/1.9 दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी रेडमी नोट 10 प्रो स्माटफोन में 5020 mAh की बैटरी दी गई है और रेडमी नोट 11 pro स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है।