Vivo V25 pro के ये है अल्टरनेटिव स्मार्टफोन ,आपको इन दोनों में से कौनसा पसन्द है ?
Vivo v25 Pro स्मार्ट फोन इंडिया में लॉन्च हो चुका है l इसके अलावा vivo v25 pro के अल्टरनेटिव स्मार्टफोन Oneplus 10R और Realme gt neo 3 है।
Oneplus 10R के फीचर्स
डिस्प्ले -
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर -
इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया गया है ,जो कि काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
कैमरा
इस स्मार्टफोन के रियर में 50+8+2 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
बैटरी -
इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है ।
स्टोरेज -128 GB
Realme gt neo 3 के फीचर्स
डिस्प्ले -
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है
प्रोसेसर
इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 बेहतरीन प्रोसेसर मिल जाता है।
कैमरा
इसका रियर कैमरा 50MP +8MP +2 MP का है। इसके साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 16 MP का है।
बैटरी - 5000mah
स्टोरेज -128 GB
Vivo V25 pro
डिस्प्ले - Vivo v25 प्रो में 6.56 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है।
प्रोसेसर - इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1300 diya गया है।
कैमरा
वीवो v25 प्रो स्मार्टफोन के रियल में 64+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिल जाता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी - 4830mah
स्टोरेज -128 GB
इस प्रकार इन तीनों स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे ही फीचर्स मिल जाते हैं।
#VIVov25pro #Oneplus10R #Realmegtneo3
Comments
Post a Comment