सिर्फ 6000 रुपये में मिल रहा है Apple iPhone 14 Pro Max जैसा दिखने वाला फोन i14 Pro Max

Apple कंपनी ने iPhone 14 Pro Max 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन iPhone 14 Pro Max का क्लोन स्मार्टफोन  चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखा गया है।

इसके अलावा Apple iPhone 14 Pro Max जैसा दिखने वाला ये  फोन सिर्फ 6000 रुपये में मिल रहा है ।इस फोन का नाम i14 Pro Max रखा गया है।
चाइनीज कम्पनियां किसी भी प्रॉडक्ट की कॉपी करने में काफी माहिर है ।इस i14 Pro Max को देखने के बाद आप iphone 14 pro max में अंतर नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा Apple ने फिलहाल ही iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max सीरीज को लॉन्च किया है। लेकिन चाइनीज कम्पनियों ने इन सभी मॉडल का भी क्लोन फोन बना दिया है।

हालांकि इन क्लोन फोन को सेल करना इंडिया में  अवैध है।आपको ये क्लोन फोन किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नही मिलेगें। लेकिन फिर भी ऑफलाइन मार्केट में अवैध रूप से बिक रहे हैं।
 
i14 Pro Max के स्पेसिफिकेशन 
 
i14 Pro Max के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो , इसमें आपको 6.51 इंच का साधारण डिस्प्ले मिल जाता है। आप इसकी डिस्प्ले की तुलना iPhone 14 Pro Max से नही कर सकते हैं। इसमें फ़ीचर्स कुछ खास नही मिलते हैं।

इसके अलावा इस चाइनीज फोन में  2GB रैम और 16 GB की इंटरनल स्टोरेज है।इसके प्रोसेसर की जानकारी नही दी गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस फोन में आपको हैंग होने ,हीटिंग आदि की समस्या का आपको सामना करना पड़ सकता है। 

फेक वेबसाइट पर भी आईफोन बिक रहे हैं
इसके साथ ही एप्पल के प्रोडक्ट्स को कुछ फेक वेबसाइट्स द्वारा बेचा जा रहा है।लेकिन वास्तविकता में वो फ्रॉड वेबसाइट है, जो वेबसाइट 2000 से 4000 तक आईफोन देने की बात करती है , वो सब फेक है। इसलिए आप प्रोडक्ट किसी genuine वेबसाइट से ही खरीदें।

Comments

Popular posts from this blog

होली का त्योहार रंगों का त्योहार है, और 'प्यार का त्योहार' है। जानिए इस बार होली की तारीख, मुहूर्त, इतिहास

Infinix ने भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G लॉन्च कर दिया है

अपने स्मार्टफोन से बेस्ट फोटोज लेने के लिए ये टिप्स फॉलो करें

सैमसंग के स्मार्टफोन मिल रहे हैं इतने ज्यादा सस्ते दामों पर